भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • अस्पताल से लोगों तक पहुंचे स्वच्छता का संदेश : महाप्रबंधक

भुरकुंडा(रामगढ़)। सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रक्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा में महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें अस्पताल परिसर और आसपास साफ सफाई की गई।

महाप्रबंधक ने कहा कि अस्पताल में लोग स्वास्थ्य लाभ की कामना से आते हैं और स्वच्छ स्थान पर ही स्वास्थ्य अच्छा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल से लोगों में स्वच्छता का संदेश जाए, जिससे लोग साफ सफाई का ध्यान रखकर स्वास्थ्य बेहतर रख सकेंं। मौके पर क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ.एच के सिंह, एएन सिंह, दशरथ कुरमी, देवेंद्र सिंह, ललन सिंह, केदार राम सहित कई मौजूद थे।

preload imagepreload image
10:21