Breaking News

जामताड़ा:सड़क हादसे में अमेजन कंपनी में काम करने वाले युवक की मौत

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जामताड़ासड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जामताड़ा के अमेजॉन कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय सौरभ दास के रूप में हुई है। जो जामताड़ा राजबाड़ी मुहल्ले के रहने वाला था। घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा रेलवे ओवर ब्रीज़ के समीप घटी। जानकारी के अनुसार सौरव अमेज़न कंपनी का सामान पहुंचाने धनबाद का निरसा जा रहा था। तभी मिहिजाम की और से जामताड़ा की तरफ जा रही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी ने उसे सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सौरभ दास सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। बता दें कि मृतक सौरभ दास अपने 3 साथियों के साथ जामताड़ा से निरसा जा रहा था। वह एक बाइक में अकेला था जबकि दूसरी बाइक पर उसके दोस्त थे। घटना के बाद साथियों ने ही 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और उसे जामताड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो उठा।

मृतक सौरभ दास जामताड़ा बाजार के राजबाड़ी मोहल्ला का रहने वाला था। वह जामताड़ा कॉलेज में पढ़ाई करता था। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के सामने समाहरणालय रोड को जाम कर दिया।

 

preload imagepreload image
03:41