मुख्यमंत्री जी सस्ती लोकप्रियता से बचें,जनता ने काम के लिये चुना है
किसानों की हितैषी बनने का ढोंग बंद करे कांग्रेस पार्टी
रांची।भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने झारखंड की गठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार किया। श्री साहू आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
श्री साहू ने कहा कि आज राज्य के सत्ता पक्ष के दो कारनामे उनके नीति और नियत को फिर से उजागर करते हैं।राज्य सरकार केवल जनता को दिग्भ्रमित करके सत्ता सुख भोगना चाहती है।
कहा कि इस सरकार का विकास कार्यक्रमो से कुछ भी लेना देना नही है। यह सरकार केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की फिराक में लगी रहती है।इसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पीएम केअर फण्ड से सभी जिलों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जब कल 7 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश मे स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन निर्धारित है।फिर मुख्यमंत्री की यह जल्दबाजी …माल महाराज का,मिर्जा खेले होली की कहावत को चरितार्थ करता है।
कहा कि जनता को याद है कि ये वही लोग हैं जिनलोगों ने पीएम केअर फण्ड पर सवाल उठाए थे। केंद्र सरकार को पानी पी पी कर कोस रहे थे। इसके पहले भी मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की पहल से झारखंड से रवाना होने वाली ऑक्सीजन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपनी पीठ थपथपाई थी।
श्री साहू ने कहा कि इसलिये प्रदेश भाजपा मुख्यमंत्री के इस कदम की निंदा करती है । प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी के सभी सांसद, विधायकगण इस उद्घाटन कार्यक्रम का वहिष्कार करेंगे।
कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस के दो मंत्री श्री बादल पत्रलेख एवम श्री बन्ना गुप्ता यूपी के राजनीतिक पर्यटन यात्रा पर जा रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी से यह जानना चाहती है कि आज उन्हें यूपी के किसान याद आ रहे लेकिन झारखंड के किसानों की चिंता आपको नही है।कृषि विभाग कांग्रेस के पास है फिर क्यों नही अबतक किसानों के धान के बकाये का भुगतान हुआ।किसान क्यों यूरिया की कालाबाजारी के शिकार हो रहे। क्यों अधिक कीमत पर किसान यूरिया खरीदने को मजबूर है।
कहा कि कर्ज माफी के नाम पर वोट हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी ने किसानों के 2लाख के ऋण क्यों नही माफ किये।क्या हुआ किसानों के मुफ्त बिजली देने के वायदे का।मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना में मिलने वाले प्रति एकड़ 5हजार की सहायता क्यों बंद की गई।
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री साहू ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी राज्य कीजर्जर चिकित्सा व्यवस्था के सुधार पर क्यों ठोस पहल नही करते।क्यों टीकाकरण में राज्य पिछड़ा हुआ है। क्या यह सच नही है कि कांग्रेस पार्टी और उसके मंत्री ने टीकाकरण को लेकर जनता को दिग्भ्रमित किया।
कहा कि क्यों राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन नही हो पा रहे।क्यों मरीजों को ,गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस नही मिल पा रहे।क्यों सरकार के खजाने में पैसा रहने के वावजूद सरकारी चिकित्सा व्यवस्था कोरोना काल मे भी लाचार बनी रही। मरीज प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करने को मजबूर हुए।
उन्होंने कहा कि अच्छा होता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने पार्टी के मंत्रियों के साथ आदिवासियों की निर्मम हत्याएं हो रही वहां की यात्रा करके दुःख दर्द बांटते।बलात्कार की पीड़ित बेटी बहनो के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाते,दोषियों को दंडित कराते।भूख से हो रही मौतों को रोकने केलिये सरकार पर दबाव बनाते।लचर पीडीएस सिस्टम को ठीक करने केलिये दबाव बनाते ।मोरहाबादी मैदान में तपती धूप और बारिश में धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों से मिलते।हताश और निराश राज्य के लाखों बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दिलाने की पहल करते।बेरोजगारी भत्ता दिलाने की पहल करते।
कहा कि कांग्रेस पार्टी को यात्रा का ही शौक है तो जरा छत्तीसगढ़ के किसानों का भी हाल चाल जानने जाना चाहिये।जरा राजस्थान भी चले जाएं जहाँ किसानों पर पिछले दिनों बर्बर लाठी चार्ज हुए हैं। आज की प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रवक्ता अमित सिंह,एवम सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक भी उपस्थित थे।