रांची। बिरसा चौक स्थित पत्थर कोचा के लगभग 300 महिला-पुरुष भाजपा कार्यालय पहुँचकर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाए।पथरकोचा वासियों ने श्री प्रकाश से कहा कि बस्ती में 250 से अधिक घरों में लगभग 50 वर्षों से उक्त स्थान पर रहते आ रहे है। सभी का बिजली और पानी कनेक्शन भी है,जिसका विधिवत बिल देते आ रहे है। उनलोगों ने श्री प्रकाश से अपना आशियाना बचाने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा पुनर्वास की नीति पर कार्य करती है।किसी की आशियाना उजाड़ने से पहले उसको बसाया जाना चाहिए।उन्होंने आश्वस्त किया कि वे रेलवे के अधिकारियों से बात कर इसका हल निकालने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा,सुबोध सिंह गुड्डू,दिपक बंका, हेमन्त दास,शिवपूजन पाठक,अशोक बड़ाईक, अमित कुमार, राहुल अवस्थी सहित कई उपस्थित थे।पुनिलाल महली, विनोद लोहरा, बिंदेश्वर महली,कल्पना देवी, सुकरमणि देवी, सोनी देवी, विणा देवी के नेतृत्व में लगभग 300 लोगो ने मुलाकात किया।