विष्णु में शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 नवंबर से होगा आरंभ
रामगढ़। मंगलवार को सुबह 9 बजे विष्णु शर्मा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी की बैठक अध्यक्ष महेंद्र मुंडा की अध्यक्षता में रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुआ।बैठक में कमिटी के संरक्षक और पदाधिकारियों ने बारिश के कारण स्थगित किए गए टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आगामी नवंबर माह के 20 तारीख को सिद्धू कान्हू मैदान में करवाने का निर्णय लिया जिसमे आमंत्रित किए जाने वाले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों पर निर्णय लिया जाना बाकी है।
साथ हीं इस टूर्नामेंट के प्रचार प्रसार के लिए चौक चौराहों पर बैनर और होर्डिंग लगाने के साथ सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने पर भी चर्चा हुई जिससे मैच को भव्यता के साथ सफल बनाया जा सके।
इसी कड़ी में टूर्नामेंट की भव्यता और स्पर्धा बनाए रखने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से टीम को आमंत्रित किए जाने एवम खिलाड़ियों को ठहरने सहित उन्हे अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर चर्चा भी हुई।
इसके अलावा फाइनल मैच के दिन 10-10 ओवर का एक “प्रदर्शन मैच” का भी आयोजन किए जाने पर कमिटी के पदाधिकारियों की सहमति बनी जिसमे स्थानीय महिला खिलाड़ी एवं अन्य जिलों की आमंत्रित महिला खिलाडियों के बीच एक रोचक क्रिकेट मैच का मुकाबला होगा।
कमिटी के अध्यक्ष महेंद्र मुंडा के साथ चर्चा में मुख्य रूप से कमिटी के संरक्षक एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,संरक्षक सह छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह,संरक्षक सह वरिष्ट भाजपाh नेता महेंद्र प्रजापति,प्रशिक्षक मनोज सिंह,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सदास्य शिवचंद्र शिवा,राजकिशोर,जीतलाल महतो,अजीत सिंह,रमेश करमाली इत्यादि लोग उपस्थित थे।