Breaking News

भुरकुंडा : बिरसा चौक पर वाहन चलाते समय रखें ध्यान!

रेलवे क्रॉसिंग के समीप सड़क पर उभरा है नुकीला लोहा

आये दिन वाहनों के टायर हो रहे पंचर, दुर्घटना की संभावना

भुरकुंडा (रामगढ़)। बिरसा चौक से शास्त्री चौक जानेवाली सड़क पर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बिरसा चौक के समीप रेलवे क्रॉसिंग के ठीक बगल में लोहे का एक नुकिला पोल सड़क से उपर उभरा हुआ है। जिससे वाहनों के टायर पंचर हो जा रहे हैं। शुक्रवार को एक ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही सड़क पर उभरे पोल के कारण पंचर हो गया। चालक और उपचालक को इससे काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान पोल को हटाया नहीं गया। इधर कुछ माह पहले पोल टूट गया। जिसका कुछ उभरा हुआ भाग जमीन में ही धंसा रह गया।

बताया जाता है कि बारिश में पोल के अगल बगल जलजमाव होने से पोल का उभरा हुआ हिस्सा वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ रहा है। जिससे वाहनों के टायर पोल के धंसने से पंक्चर हो जा रहे हैं। विगत कुछ दिनों में यहां आधा दर्जन से ज्यादा वाहन पंचर हो चुके हैं। साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। हालांकि शुक्रवार स्थानीय लोगों ने जगह को चिन्हित करने का प्रयास किया है। जिससे वाहन चालक नुकसान और परेशानी से बच सकें।