विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक बहाली को लेकर सरकार से बात की जाएगी : रामेश्वर उरांव
मेदिनीनगर। पलामू जिला में बी पी ई डी शारीरिक शिक्षक बहाली को लेकर सफल अभ्यर्थियों ने परिसदन भवन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को मांग पत्र सौंपा।अभ्यर्थियों ने मांग किया कि राज्य गठन के बीस वर्ष बाद भी राज्य के मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। जिस कारण सफल अभ्यर्थियों के समक्ष रोजगार के अभाव में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।अभ्यर्थियों ने मांग पत्र में कहा है कि राज्य में 35हजार शारीरिक शिक्षक का पद खाली पड़ा है। जबकि विद्यालयों में दूसरे विषय के शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा पढ़ाने का जिम्मा दिया जा रहा है ।इस कारण छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि राज्य के पूर्वर्ती सरकार द्वारा गलत स्थानीय एवं नियोजन नीति के कारण हम सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो पाई ।जिसमें हम सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अभ्यर्थियों को आश्वासन देते हुए मंत्री रामेश्वर उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार से बात की जाएगी। और उचित निर्णय लिया जाएगा अभ्यर्थियों में शीतल राज, रंजन राज ,उपेंद्र पाल ,रानी तिवारी, ब्यूटी कुमारी, नीलम एका, कृष्णा कुमार ,शैलेंद्र कुमार ,प्रियंका सिंह ,सोहेल आलम, निधि उपाध्याय समेत अन्य अभ्यर्थी शामिल थे।