Breaking News

झारखंड में चक्रवाती तूफान गुलाब का व्यापक असर

राज्य के कई जिलों में तेज हवा और भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

कोडरमा में रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, तीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को हुई परेशानी

रांची। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का व्यापक असर झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलो में पड़ा है। राज के कई जिलों में बुधवार की रात से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। तेज हवा और बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। कई जिलों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। वही चक्रवाती तूफान का असर परिवहन व्यवस्था पर भी पड़ी है। तूफान का असर रेलवे परिचालन पर भी देखा जा रहा है। अहले सुबह कोडरमा व हीरोडीह स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक विशाल पेड़ के गिर जाने से रेल परिचालन ठप हो गया है। पेड़ डाउन लाइन पर गिरी है।
इस वजह से नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर सुबह 5.30 बजे से 7.15 बजे तक खड़ी रही। वहीं नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दिलवा स्टेशन पर खड़ी रही। घटना के बाद आनन-फानन में गझंडी से टावर वैगन भेजकर पेड़ को हटाया गया। इसके बाद लाइन क्लियर होने के बाद करीब 7.15 बजे परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान अप लाइन की भी कई यात्री ट्रेनें हजारीबाग रोड, पारसनाथ व अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही।