Breaking News

रामगढ़ में दीपांकर भट्टाचार्य का आगमन दो अक्टूबर को

बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले के खुले सत्र को संबोधित करेंगे दीपांकर 

देश और राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर होगी बात : हीरा गोप

रामगढ़। भाकपा माले दो अक्टूबर से दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत खुले सत्र से होगी। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल रहेंगे। 

इसकी जानकारी देते हुए माले के वरिष्ठ नेता हीरा गोप ने बताया कि दीपांकर भट्टाचार्य देश और राज्य के समसामयिक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। महासचिव देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, असुरक्षा, किसान आंदोलन सहित झारखंड में विस्थापन, पलायन और कई ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इस खुले सत्र में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।