रामगढ़ कोठार पुल के निकट भुरकुंडा पुलिस ने पकड़ा
झारखंड संदेश ने चलाया था अनूप पाठक के द्वारा कोयला के अवैध कारोबार करने का समाचार
रामगढ़। कोयलांचल के चर्चित अवैध कोयला कारोबारी अनूप पाठक को भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती के नेतृत्व में पुलिस ने रामगढ़ कोठार पुल के निकट अनूप पाठक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनूप पाठक पर भुरकुंडा, पतरातू कांड संख्या 156/21, धारा 414/34 भादवि और 30 कोलमाईंस एक्ट और 33 वन अधिनियम के तहत दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताते चले की अनूप पाठक कोयले के अवैध कारोबार को लेकर पहले भी जेल जा चुका है। इधर बीते दिनों भुरकुंडा के पटेलनगर स्थित उसके डीपो में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 10 टन अवैध कोयला बरामद किया था। गिरफ्तारी अभियान में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती, अक्षय कुमार, नवीन कुमार, कुमुद बागे, सुमित पांडेय, पूरण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि झारखंड संदेश ने न्यूज़ चलाया था कि भुरकुंडा क्षेत्र से कोयला का अवैध कारोबार अनूप पाठक नामक व्यक्ति कर रहा है।जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस ने अनूप पाठक के डिपो में छापामारी कर अवैध कोयला बरामद करते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज किया था।