Breaking News

जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर सुनी मन की बात

रामगढ़आज भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के सभी बुथों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित किए गए । जहां प्रमुख नेता गण, प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों ने भी शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 81 वें एपिसोड में उनके विचारों को सुना । विश्व नदी दिवस पर नदियों के बहुउपयोगिता पर ध्यान आकर्षित कराते हुए उसके स्वच्छता पर काम करने के लिए लोगों को आगे आने को कहा ।355करोड़ से ज्यादा डिजिटल लेन-देन एक महीने में होता है ।यह आर्थिक स्वच्छता से संभव हो रहा है । ई- नीलामी से प्राप्त धनराशि से नमामि गंगे पर खर्च किया जाता है। आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर मनाएं जा रहे अमृत महोत्सव में अनकही गाथाओं को आज के युवा ने परिचित कराने के लिए आगे बढ़ रहें हैं। दिव्यांग बच्चों को हुनरमंद करने वाले दीपमाला पाण्डेय सहित 350 से अधिक शिक्षकों के योगदान की सराहना की । मन की बात कार्यक्रम के समापन के पश्चात जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के *मन की बात* कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक उत्सव की तरह होता है । यह समस्त देशवासियों को बहुत प्रेरित करने वाला है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संवाद करने की शैली अतुलनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने वन टीचर वन काॅल, वोकल फोर लोकल,अनसोंग हीरो ,दिव्यांगजनो के साहसिक कदम पर, कोविड वैक्सीनेशन पर बहुत ही प्रेरणादायक उद्धरण दिया । जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम उनलोगो को खाश कर जो कुछ नया करना चाहते हैं उनके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश उत्साहित करता है ।मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री जिला मंत्री बेसुध तिवारी ने सभी बुथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारीगण प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित सभी वरिष्ठ भाजपा सदस्यों को मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता देने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।