Breaking News

27 सितंबर को संपूर्ण भारत बंद रहेगा: भुवनेश्वर मेहता

हजारीबाग:  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय मंजूर भवन में शनिवार क़ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य के सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सहायक सचिव सह किसान नेता महेंद्र पाठक, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता प्रवीण कुमार मेहता ,सहायक जिला सचिव निजाम अंसारी, शंभू कुमार मौजूद रहे। इस दौरान राज्य सचिव सह  हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 7 वर्षों में देश के सार्वजनिक संस्थानों को पूंजीपतियों के हवाले कर रही हैं। मोदी सरकार ने एक दर्जन हवाई अड्डा, 153 रेलवे स्टेशनों, सहित कई कल कारखाने को अदानी अंबानी के हवाले कर दिया । सार्वजनिक कारखानों में नई बहाली बंद हो चुकी है ‌ । किसान विरोधी तीनों काला कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया। जिसका देश के 19 राजनीतिक दलों के लोगों ने समर्थन किया, साथ ही पूरे देश के श्रमिक संगठनों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए सड़कों पर उतरने का ऐलान किया, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कॉन्ग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले , समन्वय समिति, तृणमूल कांग्रेस, यूसीडब्ल्यू, एक्टू, सीटू सभी लोगों ने समर्थन किया ,मजदूर संगठनों के लोगों ने डिस्पैच रोकने का ऐलान किया है , अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं समर्थक सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में सड़कों को जाम करेंगे। श्री मेहता ने कहा कि किसान आंदोलन 2024 तक चलेगा। जब तक कृषि कानून की वापसी नहीं होगी तब तक आंदोलन की वापसी नहीं होगी, भाजपा हटाओ, देश बचाओ के नारे के साथ किसान संगठनों के द्वारा पूरे देश में आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसे पूरे देश की गैर भाजपाई संगठन समर्थन करेंगे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेंद्र पाठक, प्रवीन मेहता ,महेंद्र प्रजापति, नेमन यादव ,इम्तियाज अंसारी, स्वदेशी पासवान, राजू, मोहम्मद शफी आदि कई लोग मौजूद थे।