सीसीएल प्रबंधन की नीतियों का संवेदको ने किया विरोध
रामगढ़। नईसराय रामगढ़ स्थित क्षत्रिय धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को सीसीएल संवेदक संघ का एक बैठक हुई। जिसमें सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए संवेदक शामिल हुए। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से सीसीएल प्रबंधन के द्वारा स्थानीय ठेकेदारों को रोजगार से विमुख करने की नीति की भर्त्सना की गई। वक्ताओं ने बारी बारी से ग्लोबल टेंडर की आड़ में बड़े पूंजीपतियों को निविदा में राहत देने की नीति पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन छोटे-छोटे प्राक्कलन के द्वारा कार्य कराके ही स्थानीय समय में लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।संवेदक संघ के अध्यक्ष बिजुन सिंह ने वक्ताओं की बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन की नित्य उपेक्षित नीति से स्थानीय संवेदकगण में काफी रोष है।प्रबंधन को 200000 (दो लाख)से कम की निविदा को जनरल करने एवम निविदा कार्यों का अलग-अलग पार्ट में टेंडर करने एवं सभी क्षेत्रों में बाहरी संवेदकों का विरोध करने का अपील की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुद्दे लेकर शीघ्र ही संघ सीसीएल के सीएमडी से भेंट करेगा और अगर हमारी मांगों पर उदारीकरण नीति प्रबंधन नहीं दिखाती है तो भविष्य में सभी क्षेत्रों के संवेदकों की सहभागिता से सीसीएल मुख्यालय पर धरना देंगे। बैठक कासंचालन जगदीश महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन संवेदक संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने की। आज की बैठक में महमूद खान, देवकांत सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार मेहता, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धनेश्वर महतो, सतेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, हुकुम नाथ महतो, शत्रुघन सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, नरेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, पवन कुमार झा, मिथिलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।