Breaking News

मेरा नमन स्वीकारो ओशो, प्रेम सुधा बरसाओ ओशो

रामगढ़ । ओशो धारा के जीवंत प्राणाधार, बड़े बाबा,श्रद्धेय श्री ओशो सिद्धार्थ औलिया जी के जन्मदिवस के अविस्मरणीय अवसर पर “ओशो ध्यान मंदिर” , दुसाध टोला व ओशोधारा संघ , रामगढ़ के तत्वावधान में एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम का श्री गणेश स्वागत भाषण , दीप प्रज्वलन एवं परम गुरु ओशो तथा बड़े बाबा की छवि पर सामुहिक पुष्पार्पण के साथ हुआ। आचार्य कमल बगड़िया व मां मीना बगड़िया की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन का संचालन स्वामी आनंद चैतन्य ( राज़ रामगढी ) तथा वाई ई आचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।
दूसरे सत्र में लोक-कल्याण हेतु महामृत्युंजय मंत्र का सामुहिक जाप , महाआरती , सांस्कृतिक नृत्य की मां पायल सिंह द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति के पश्चात केक काटा गया एवं बड़े बाबा के दीर्घायु होने की कामना की गई।


तीसरे व अंतिम सत्र में विगत दिनों ज़ूम एप पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे झारखंड का प्रतिनिधित्व करने तथा भूरि-भूरि प्रशंसा पाने वाली मां पायल सिंह एवं मां शिवांगी गुप्ता को गुरुकृपा सम्मान से नवाजा गया। आभार ज्ञापन अशोक गुप्ता ( गुप्ता मोबाइल ) तथा मनोज गुप्ता ( गिफ्ट हाऊस ) ने संयुक्त रूप से किया।
इसके पश्चात प्रसाद वितरण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अयोध्या जी , शिव शंकर जी , मोहन जी , सुनिता सिंह , मां रानी , मां स्वाति , शिव कुमार जी , सुधीर जी , मनोज वर्मा , अजय गुप्ता , मां नेहा , मां रश्मि , हर्षवर्धन जी सहित रामगढ़ ओशोधारा संघ के अन्य कई साधकगण उपस्थित थे।