Breaking News

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कोविड प्रोटोकोल को लेकर आयोजित की जागरूकता प्रदर्शनी

झारखंड संदेश संवाददाता

हजारीबाग। कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम एवं बचाव तथा संभावित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिले में आमजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन तथा अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण करने एवं लोगों के बीच टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से अभियान चलाने तथा सरकार द्वारा लोगों में मिली राहत के पश्चात शहरी क्षेत्रों में बाजार हाट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों को महामारी के प्रति सचेत रखने हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,हजारीबाग के द्वारा जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है|

इसी क्रम में आज गुरुवार को दारू बाजार  तथा नगर निगम के क्षेत्र  अंतर्गत कॉलेज मोड़  पर के समीप जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| इस अवसर पर आम जनों के बीच कोरोना संबंधी  सावधानियों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई| योजना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए पेंपलेट सहित मास्क का भी वितरण किया गया।