Breaking News

इन्नौस के राज्यस्तरीय बैठक में संगठनात्मक और राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

राज्य सरकार के प्रति युवाओं मेंं नाराजगी, आंदोलन का रूख करेंगे युवा : संदीप जायसवाल

बरकाकाना (रामगढ़)। बंजारी नगर स्थित माधव कुंज धर्मशाला में इंकलाबी नौजवान सभा की राज्य स्तरीय बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव व संचालन अखिलेश राज ने किया। बैठक में सांगठनिक बातों पर विचार विमर्श किया गया और भावी आंदोलनों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि  प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, प्रदेश सचिव अमल घोष
उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते मुख्य वक्ताओ ने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों को वर्तमान झामुमो सरकार दोहरा रही है। सरकार युवाओं के रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं कर रही। चुनाव से पहले जनता से किये वादों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिससे राज्य के युवाओं में भारी नाराजगी है। युवाओं के अधिकार को लेकर जल्द ही इन्नौस राज्य की वर्तमान सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का बिगुल फूंकेंगी।

बैठक में आगे निर्णय लिया गया कि किसान बिल के विरोध में 27 सितंबर को आहूत भारत बंद आंदोलन में इंनौस अपनी पूरी सहभागिता निभाएगा । वही बैठक के दौरान सभी जिलों में रोजगार सम्मेलन करवाने एवं सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर भी वक्ताओं ने अपनी बात रखी। मौके पर विनय तांती, विनय संथालिया, अशोक मिस्त्री, जयबीर हांसदा, पूर्णिमा महतो, सोनू पांडे, धर्मेंद्र यादव, प्रकाश मरांडी, अविनाश रंजन, आकाश रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।