रामगढ़। सोमवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने समाहरणालय सभा कक्ष में विभिन्न कोल परियोजनाओं योजनाओं सहित अन्य परियोजनाओं में आधारभूत संरचना तथा हो रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने परियोजना वार अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित अन्य लंबित मामलों की जानकारी लेने के उपरांत जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनका निष्पादन करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि संबंधित सहित अन्य मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोल परियोजनाओं सहित जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के जीएम तथा प्रतिनिधियों को कार्यों के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।