Breaking News

झारखंड में आज से शुरू हुई वर्ग 6 से 8 तक की कक्षाएं

पासवा ने स्कूली बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और बैलून देकर बधाई दिया

रांची। झारखंड में क्लास 6 से 8 तक की कक्षाएं आज से आफलाइन शुरू होने के बाद स्कूलों में पुरानी रौनक लौट आयी है। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने स्कूली बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और बैलून देकर बधाई दी और 17 महीने बाद स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि हालांकि अभी सभी स्कूल नहीं खुल पाये हैं, कई स्कूलों में साफ-सफाई और पूर्व घोषित ऑफलाइन परीक्षाएं चल रही है, लेकिन यह उम्मीद की जानी चाहिए, जल्द ही सारी स्थितियां सामान्य हो जाएगी और सभी स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लास 9 से लेकर12वीं तक के स्कूल पहले ही खुले थे और जल्द ही कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल भी खुल जाएंगे।
इस मौके पर पासवा अध्यक्ष ने कई स्कूल बसों का भी मुआयना किया। बच्चे स्कूल बस में मास्क लगाकर बैठे थे और सामाजिक दूरी का पालन हो रहा था। इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का दौरा भी किया एवं बच्चों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि अब नर्सरी से लेकर ऊपर तक के सभी क्लास खुलने चाहिए।अभिभावकों व शिक्षकों ने झारखण्ड सरकार एवं पासवा को स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया. सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों के अभिभावकों से मंतव्य लेकर ही स्कूल खोलने और बच्चों के पठन-पाठन का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में विभिन्न स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बैठक भी हो रही है और सभी अभिभावक अब स्कूल खोले जाने पर सहमति दे रहे हैं। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों में भी खुशी देखी गयी। करीब 17 महीने के बाद स्कूल पहुंच कर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आये।आलोक दूबे ने आज कई स्कूलों का दौरा भी किया जिसमें एच एम पब्लिक स्कूल चुटिया, संत गाब्रियल एंड मोनिका स्कूल ऐदलहातू,रिंग रोज पब्लिक स्कूल बड़गाईं, झारखंड पब्लिक स्कूल, सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट स्कूल, योगदा सत्संग विद्यालय प्रमुख हैं।

पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह एचएम पब्लिक स्कूल के संचालक अरविंद कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे स्कूल खुलने के साथ ही शैक्षणिक माहौल बनने वाले और पठन-पाठन के लिए स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं में भी खुशी देखी जा रही है। जबकि बच्चों के अभिभावकों में भी इस बात को लेकर प्रसन्नता है कि अब ऑफलाइन क्लास के माध्यम से उनके बच्चों को और अधिक बेहतर तरीके से शिक्षा मिल पाएगी।
पासवा के पदाधिकारियों की ओर राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं का स्वागत किया। जिसमें मुख्य रुप से चतरा में नीरज सहाय,हजारीबाग में बिपीन कुमार,कोडरमा में तौफिक अंसारी व बीएनपी वर्णवाल, बोकारो में प्रमोद कुमार व विद्या गौतम,गिरीडीह में अजय कुमार सिन्हा,पूर्वी सिंहभूम से सुभाष उपाध्याय व हुजैफा हुसैन,धनबाद से मुन्ना सिंह,सरायकेला में होनी सिंह मुण्डा,देवघर से डा.रीता सहाय,रांची से डा.सुषमा केरकेट्टा, मोजाहिद आलम, संजय कुमार, राशीद इकबाल, आलोक बिपीन टोप्पो, रोबर्ट कुमार ने बच्चों का स्वागत किया।