Breaking News

रामगढ़ रेलवे स्टेशन पहुचे, दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त

रामगढ़ रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

अवैध कारोबारियों एवं महिलाओं और बच्चियों को बाहर भेजने वालों को पकड़ने के लिए गठित की दो कमेटी

रामगढ़। शहर के बिजुलिया में स्थित रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन का रविवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया।दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार रविवार को रामगढ़ रेलवे स्टेशन पहुचे। यहां उन्होंने स्टेशन का जायजा लिया। वही सुरक्षा को देखते हुए रेलवे के अन्य स्थलों की भी जांच पड़ताल की।

इसके बाद उन्होंने जीपीएस पुलिस कमांडेंट रूपेश कुमार, आरपीएफ रामगढ़ ओपी प्रभारी वी के यादव, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा राय सहित अन्य आरपीएफ पुलिस बल के साथ एक बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने रेलवे के माध्यम से हो रही राज्य की महिलाओं और बच्चियों को बाहर बेचने वाले अवैध कारोबारियों को रोकने एव पकड़ने को लेकर महिला अधिकारियों एवं कांस्टेबलो की नन्हे फरिश्ते और माई सहेली नाम की 2 टीम गठित की।

क्या है माई सहेली टीम का काम

आईजी डीबी कसार ने बताया कि माई सहेली टीम का काम रेलवे स्टेशन में जो भी महिला या बच्ची अकेले यात्रा करती देखी जाती है। उन्हें यह टीम की महिला कांस्टेबल पर्सनली जा कर मिलती हैं, और अपना सरकारी नंबर भी देती है, ताकि जहा तक उस महिला यात्री की जर्नी है, वहां तक उन्हें पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह इस नंबर में फोन कर अपनी परेशानी बता सकती हैं, ताकि उस महिला या बच्ची की सहायता की जा सके। साथ ही महिला या बच्ची जिस स्टेसन पर होंगी वहा की जीपीआरएस पुलिस पहुच कर उस समस्या का निवारण करेगी।