Breaking News

गोला प्रखंड के बरियातू में बूढ़ा करमा महोत्सव का आयोजन

बूढ़ा करमा महोत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता राजीव जायसवाल

रामगढ़। रविवार को गोला प्रखंड के बरियातू पंचायत अंतर्गत टोनागातू गांव में बूढ़ा करमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा रामगढ़ विधानसभा की युवा नेता राजीव जायसवाल शामिल हुए। वहीं भाजपा नेता राजीव ने सभी को करम पर्व की बधाई दी । व उनके आग्रह पर मांदर की थाप पे नृत्य भी किया । वहीं भाजपा नेता राजीव ने कहा की यह पर्व हम झारखंडियों की पहचान है ओर हमें झारखंडी होने का एहसास कराता है । यह पर्व प्रकृति से जुड़ा है साथ ही भाई बहन के प्रेम को दर्शाता हैं । ओर इससे क्षेत्र में खुशहाली आती है । मालुम हो कि झारखंड के प्राकृतिक पर्व करम पूजा पुरे जिले में बड़े ही धूमधाम से ओर परम्परागत तरीके से मनाई गई । हर ओर खुशी व हर्शोल्लास का वातावरण रहा ।

 

शहर से लेकर गाँव तक हर गली मोहल्ले में रौनक देखने को मिली। बहनों ने अपने भाई के सुख समृद्धि के लिए निर्जला वर्त रखकर करम देव की पूजा अर्चना की । शाम के बाद हर ओर युवक युवतियों का उत्साह देखने लायक था। रंग बिरंगे लाइट से सजे करम मंडप के आस पास युवक युवतियां टोलियों में नाच गान कर रहे थे । वहीं करम पूजा के अवसर पर भाजपा नेता राजीव ने कहा कि झारखंडियो का यह त्योहार है हम सभी को अपनी परम्पराओं को जीवंत रखना है। इस मौके पर सुनील चक्रवाती, अनुज सिंह,सुदीप मुंडा, बालेश्वर महतो, संजय महली, अशोक महली, बाबू पहान, दिनेश मुंडा, पृथ्वी महली, रीना देवी, आरती देवि, पूनम कुमारी , उमेश कुमार , संभू मुंडा, राजू, रविंदर कुमार , ऋषिकेश सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।