Breaking News

रामगढ़ जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर सातवीं जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

■ कुल 9765 छात्रों में प्रथम पाली में 7911 एवं द्वितीय पाली में 7903 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

■ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के आयोजन हेतु जिला प्रशासन ने रखी हर छोटी से छोटी बात पर भी पैनी नजर

रामगढ़: रविवार को रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 38 केंद्रों पर सातवीं जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के आयोजन हेतु उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सभी प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों, केंद्र अधीक्षकों ने हर छोटी सी छोटी बात पर भी पैनी नजर रखी।

वही उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर चल रही परीक्षा के दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन का जायजा लिया। कुल 9765 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 7911 एवं द्वितीय पाली में 7903 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

 

आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन करने के उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था जिसके माध्यम से समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया।