सरहुल पुजा में पहुंचे विधायक रोशन लाल

भुरकुंडा। भदानीनगर क्षेत्र के बीचा और कूरशे में जनजातीय समाज के भाई बहनों के साथ मिलकर प्रकृति पर्व सरहुल पूजा में माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए। विधायक ने कहा प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए यही कामना करते हैं। इस मौके पर जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, कटिया मुखिया किशोर महतो, पूर्व जिला पार्षद मनोज राम आदि उपस्थित थे।

preload imagepreload image
09:54