गरीब समाजसेवी संघ की ओर से गरीब महिलाओं को साड़ी दी

भुरकुंडा। गरीब समाजसेवी संघ भुरकुंडा की ओर से भुरकुंडा बाजार में संघ के उपाध्यक्ष उदय स्वर्णकार के नेतृत्व में रामनवमी के उपलक्ष में साड़ी का वितरण किया गया एवं साथ में भोजन का भी वितरण किया गया गरीब समाज सेवा संघ के सदस्य और समाजसेवी पप्पू सिंह ने गरीबों के बीच में साड़ी वितरण के लिए पिछले महीना ही बात को रखा था जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया था और आज संघ के द्वारा सभी लोगों ने अपने-अपने सहयोग से साड़ी लेकर आए और गरीबों के बीच में साड़ी का वितरण किया गया समाजसेवी पप्पू सिंह ने रामनवमी के उपलक्ष में जनता टॉकीज सिनेमा हॉल के आगे एक स्टॉल लगाने की बात को रखी है जिसमें सभी श्रद्धालु को शरबत और पानी का व्यवस्था किया जाएगा क्योंकि रामनवमी के दिन हमारे भक्तजन जितने भी हिंदू सनातन भाई बंधुओ जो इस जुलूस में आएंगे उनका स्वागत शरबत पानी के साथ गरीब समाजसेवी संग करेगी और पप्पू सिंह ने सभी सहयोगियों से अपील की है स्लॉट में सभी साथी लोग भागीदारी बने और सहयोग करें आज मुख्य रूप से वितरण करने में समाजसेवी पप्पू सिंह रमेश राम मनोज राम दिनकर कुमार सिंह अशोक चौहान संतोष कुमार डॉक्टर के सी दास विनोद शाह सुभाष करमाली मनोज कुमार सुनील सोनी लीला सागर पिंकी सागर रोहिणी कुमारी रेणुका दास उत्तरा देवी सविता देवी विजय लक्ष्मी शर्मा निरंजनीदेवी सुधा तिवारी नारायण शाह सुभाष विश्वास संघ के अनेकों सदस्यों उपस्थित थे।

preload imagepreload image
23:18