हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान देर रात दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत

  • पुलिस प्रशासन के सक्रियता के बाद स्थिति नियंत्रण में
  • पुलिस ने लाठी चार्ज किया,आंसू गैस और हवाई फायरिंग की
  • हजारीबाग की स्थिति पूरी नियंत्रण में: डीआईजी
  • कब तक हिंदू समाज सहनशीलता का परिचय देगा: मनीष जायसवाल

हजारीबाग l देश में रामनवमी पर्व के लिए प्रसिद्ध हजारीबाग में मंगला जुलूस निकाले जाने के दौरान मंगलवार की देर रात को दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गईl घटना के बाद जिला के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित कियाl जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैंl उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद पांच राउंड हवाई फायरिंग किया हैl घटना की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचेl अधिकारियों ने मामले को किसी तरह शांत करायाl वही बताया जा रहा है की मंगला जुलूस के दौरान गाना बजाएं जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ l देखते देखते दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गयाl इसके बाद मंगला जुलूस में भगदड़ मच गई,लोग इधर-उधर भागने लगेl


विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए लाठी चार्ज कियाl इसके बावजूद जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने आंसू गैस और हवाई फायरिंग कीl विवाद के बाद रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी,सदस्य और समाज के प्रमुख लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को शांत करायाl रात 12:00 तक इस विवाद को लेकर अफरा तफरी की स्थिति मची रही l इस घटना के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस और प्रशासन ने गश्ती बढ़ा दी l संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैंl शहर के में रोड और जमा मस्जिद रोड में पुलिस बल तैनात किए गए हैंl
हजारीबाग क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि शहर में मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थीl उसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पूरी स्थिति को नियंत्रण में ले लिया हैl डीआईजी ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी बातों पर ध्यान ना दें l वही हजारीबाग पुलिस इस घटना को लेकर प्राथमिक की दर्ज करने की तैयारी कर ली हैl

वही हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में पहले से ही इस बात की डर थीl पुलिस प्रशासन को चौकस रहना चाहिए थाl मंगला जुलूस पर मस्जिद रोड में पत्थर बाजी हुई हैl यह शांति बहाल की दिशा में अच्छी बात नहीं हैl श्री जायसवाल ने कहा कि कब तक हिंदू समाज सहनशीलता का परिचय देता रहेगाl यह प्रश्न अब खड़ा होने लगा हैl हजारीबाग जिला पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए शांति बहाल करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें l उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कियाl

preload imagepreload image
20:41