पतरातु।ग्राम पंचायत कोतो में राम भक्तों ने मंगला जुलूस निकाली। जुलूस कोतो काली मंदिर परिसर परिसर से निकाली गई। जुलुस मुखिया निधि सिंह व जय प्रकाश सिंह ननकी के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें पंचायत के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष नौजवान सहित बच्चे शामिल हुए। मौके पर मुख्य रूप से जुलुस का नेतृत्व कर रहे वरीय समाजसेवी जय प्रकाश सिंह ननकी ने कहा कि पूरा पंचायत क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल है। आने वाले चैती दुर्गा, रामनवमी व सरहुल की तैयारी युद्द स्तर पर चल रही है। रामनवमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र के रामभक्तों का आगमन कोतो रामनवमी अखाड़ा में मिलान होना, पूरे पंचायत परिवार के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में स्वागत व अभिनंदन के लिए पंचायतवासी एक जुट है। मुखिया निधि सिंह ने कहा कि सभी पंचायत के सम्मानित ग्रामीण अपने अपने घरों में एक महावीर पताका लगाने का कार्य करे, अपने अपने घरों मे लाईट बती व रामनवमी के दिन दिया जलाने का कार्य करें। इस वर्ष से मंगला जुलूस निकाला गया है जो निरंतर रामनवमी के अवसर पर निकलता रहेगा। इस ऐतिहासिक तीनों कार्यक्रम में पंचायत के एक एक घर के लोग आगे आये और सभी समारोह का और भी भव्य रुप देने में सहयोग करें। मौके पर सांवरी देवी, सरिता देवी प्रेमलता देवी,, सीमा राय, निशा देवी, सुभाष यादव, राहुल सिंह, सुजीत पटेल, सपन दास, प्रेम भुईयां, चंदन पंडित, तुषार मिश्रा, विजय कुमार, मुकेश महतो, प्रथम चौधरी, प्रिन्स कुमार, सुरज कुमार, मुकेश महतो, करन महतो, आंसू कुमार, सत्यम सिंह, निर्मल जैन, आयुस कुमार, बालेश्वर महली, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, रामाकांत शर्मा, विनय गुप्ता, अनिल सिंह, रणजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर मुन्डा, शैलेन्द्र सिंह, बिगन महली, मनबोध महली आदि सैकड़ों की संख्या पंचायत सहित अन्य क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।