भुरकुंडा कोयलांचल में रामनवमी पर्व के अवसर पर मंगला जुलूस सह शोभायात्रा निकाली

  • जय श्री राम के नारों से गूंज उठा भुरकुंडा

भुरकुंडा। भुरकुंडा में रामनवमी पर्व के अवसर पर मंगला शोभायात्रा निकाली गई। जहां झारखंड रांची के हिंदुवादी नेता भैरव सिंह और पूर्व सांसद यदू नाथ पांडे शामिल हुए, जिसमें सीता, राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकियों के साथ डीजे पर भक्ति गीत में झुमते रामभक्तो ने श्रीराम के जयकारों के साथ पारंपरिक हथियार, श्रीराम और भगवा झंडे लेकर भ्रमण कियाl
भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमान की झांकी सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शक्ल प्रारूप झांकी निकाली गईl जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या भीड उमड़ पड़ी थी। इस बीच पूरा भुरकुंडा कोयलांचल श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआl शोभायात्रा की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सूरज करमाली उर्फ बड़कू, सचिव शंकर यादव, दीपक मिश्रा, शंकर मांझी ने किया। वहीं समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भुरकुंडा बाजार चौक चौराहों पर शरबत पानी चना गुड़ वितरण किया गयाl मंगला शोभायात्रा जुलूस राम नवमी मैदान से होते हुए बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार होते हुए भुरकुंडा थाना मैदान काली मंदिर परिसर पहुंचींl जिस बीच काली मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा रामभक्तो के लिए भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रभाष दास,उदय सोनी, अनिल पासवान, शंभू दुबे, कामेश्वर मेहता ने कियाl

जिसके बाद काली मंदिर परिसर में रामभक्तो द्वारा लाठी तलवार भांजी गई, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकार और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गयाl मौके पर शंकर यादव और बड़कू करमाली ने कहा हिंदू समाज द्वारा हर साल रामनवमी के अवसर पर भव्य मंगला शोभायात्रा निकाली जाती हैl उसी उद्देश्य के साथ शोभायात्रा झांकी निकाली गईl शोभा यात्रा में पुर्व विधायक वर्तमान कांग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अंबा प्रसाद भी शामिल हुईl कहा इस तरह की आयोजन से हिंदू एकता और सांस्कृतिक बरकरार रहती है।

preload imagepreload image
20:19