मांडू(रामगढ़)lइल्म की रौशनी ट्रस्ट के द्वारा यतीम, विधवा, बुजुर्ग को लगातार यथासंभव सहारा देने का काम किया जा रहा है। रमज़ान उल मुबारक जैसी पाक महीने में इल्म की रौशनी ट्रस्ट ने ज़िला बोकारो के कुन्दा और रामगढ़ के रतवे, जमुआ, अम्बागढा, और बरकट्ठी में आठ परिवारों तक राशन वितरण किया। ट्रस्ट सचिव मुहम्मद वसीम कौसर रज़वी ने बताया कि इस रमज़ान हमारा जो मिशन था वो सबके साथ रहने से आसानी के साथ हमने पूरा किया। ट्रस्ट आप तमामी का शुक्रिया अदा करती है। हमारी टीम ने ज़िला रामगढ़, बोकारो तथा हज़ारीबाग के तेरह गांव का निरीक्षण कर के बीस (20) ग़रीब परिवारों को राशन दे कर उनकी ख़ुशियों में शामिल होने का काम किया है। ट्रस्ट बीते 5 सालों से आस पास के क्षेत्र में समाजी, फलाही और दीनो मिल्लत के हर दुख सुख में काम करते आई है। बेसहारों के मदद करने में बेहद सुकून मिलता है, उससे कहीं ज़्यादा उनके नम आँखों से जो दुआ़एं निकलती है उससे दिल को आराम पहुँचता है। हर इंसान को चाहिए अपने अंदर इंसानियत बाक़ी रखे और अपने हैसियत के मुताबिक़ लोगों के दर्द को बांटने की कोशिश करे। मौके पर हाजी सिराज साहब, तबारक अंसारी, तसलीम अंसारी, क़मर हाशमी, अमीन अंसारी, एजाज अंसारी, अनीस अंसारी, आसिफ़ अंसारी, ट्रस्ट सदस्य शमशेर अंसारी, इरफ़ान अंसारी, शरीफ़ परवाज़, नियाज़ अन्सारी, तबरेज अन्सारी, आदि के साथ साथ परिजन शामिल थे।