रांची l झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी के.राजू पुराना विधानसभा के समक्ष निर्मित राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक उद्यान 27 मार्च पूर्वाह्न 9.00 बजे पहुंचेंगे।
के.राजू कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री एवं सूचना क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से करेंगे। इसके पश्चात पूर्व में एचईसी में कार्यरत वरिष्ठ नागरिकों और पूर्व एनएसयूआई नेताओं के साथ संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 100 महिला शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगाl जिसके बाद पासवा स्वयंसेवकों के साथ परिचर्चा होगी।
आलोक कुमार दूबे ने बताया कि यह उद्यान पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उराँव के सौजन्य से झारखंड में निर्मित पहला राजीव गांधी पार्क है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उद्यान के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय गोपाल झा को भी श्रद्धांजलि दी जाएगीlजिनका हाल ही में निधन हुआ है।
के.राजू कार्यक्रम में लगभग एक घंटे तक उपस्थित रहेंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान देंगे।कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैl इस बाबत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में राजीव गांधी पार्क में बैठक आयोजित की गई एवं सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।