देर रात होलिका दहन के साथ होली महोत्सव आरंभ

रांची/रामगढ़l पूरे क्षेत्र में रंगों का उत्सव होली का त्यौहार होलिका दहन के साथ आरंभ हो गया हैl रात 10:37 से होलिका दहन कार्यक्रम आरंभ हुआl पूरे क्षेत्र में होलिका दहन रात 11:00 बजे से आरंभ हो गया l होलिका दहन के साथ ही क्षेत्र में होली का त्यौहार भी शुरू हो गया हैl होलिका दहन के बाद लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी l जगह-जगह होलिका दहन किया गयाl वही रामगढ़ शहर के लोहार टोला रोड में स्थित काली मंदिर के निकट मुख्य होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुएl श्री सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला संस्था के अध्यक्ष विमल बुढ़िया के नेतृत्व में यहां पूजा अर्चना की गईl इसके बाद होलिका दहन किया गयाl इस मौके पर समाज के लोग घूम घूम कर भजन कीर्तन और होली की गीत गा रहे थेl वही कार्यक्रम में होलिका दहन के बाद आयोजकों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गयाl इस कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से पूजा करायाl मौके पर संस्था के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थेl इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद अग्रवाल,बजरंग लाल अग्रवाल,संजीव बरेलिया, महावीर खंडेलवाल,नरेश अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, मुरारीलाल अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थेl

preload imagepreload image
08:15