पालू पंचायत के पारगढ़ा और रोचाप गांव में किसानों के पुआल के मचान में लगी आग

पतरातू। पतरातू थाना अंतर्गत पालू पंचायत के पारगढ़ा और रोचाप में कई किसानों के पुआल के मचान में आग गई। बताया जाता है कि इस आग लगी से पांच मचानों की पुआल जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण और दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर दोनों गांव में पीवीयूएनएल के अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पुआल जलकर स्वाहा हो चुका था।vइस आग लगी में पारगढ़ा के अमृत महतो, इंद्रदेव महतो, दिनेश महतो और फुलेश्वर महतो के मचान में आग लगी थी। जबकि पालू पंचायत के ही रोचाप गांव के विनोद महतो के पुआल के मचान में आग लगी। इन पुआल के मचानों में हुए आग लगी के बारे में ग्रामीणों ने संभावना जाहिर किया कि मचान के आसपास ग्रामीण बच्चों पटाखे आदि चला रहे थे हो सकता है पटाखों के कारण ही मचानों में आग पकड़ ली। मचानों में आग लगने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। जबकि मचानों से सटे हुए कई घर बच गए।

preload imagepreload image
08:05