रामगढ l होली त्यौहार को लेकर रामगढ़ के चितरपुर मेन रोड रजरप्पा पुलिस के सैकड़ो पुलिस के जवान द्वारा सड़क पर फ्लैग मार्च निकाला गयाl फ्लैग मार्च कार्यक्रम चितरपुर के रेलवे ब्रिज से होते हुए चट्टी बाजार, काली चौक एवं रजरप्पा मोड तक पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया रामगढ़ जिला के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में महिला व पुरुष के जवानो ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कियाl होली पर्व एवं जूमे की नमाज आपसी भाईचारगी,सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा आपसी सामन्जस्य से मनाने को लेकर अपील की गईp चितरपुर में पुलिस जवानो द्वारा मैन रोड में पैदल मार्च निकालाlपर त्योहार के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संदेश दिया की किसी भी प्रकार का अपवाह, भ्रामक गलत सूचना, सोशल मीडिया, वायरल वीडियो से बचे और शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार को मनाएl किसी भी तरह का परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को फोन से सूचना देंlइस मौके पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थेl