- सुखी एवं तिलक होली खेलें: प्रो पूर्णकान्त ठाकुर
रामगढ़ l आज गुरूवार को अपराहन 2:30 बजे स्थानीय स्टेप बाय स्टेप स्कूल रामगढ़ ब्लॉक ऑफिस के सामने रामगढ़ जिला नाई समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष प्रो पूर्णकांत कुमार ठाकुर ने किया संचालन जिला सचिव लालचंद ठाकुर ने कियाl वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रणीत कुमार ठाकुर ने कियाl आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रणीत कुमार ठाकुर ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह से संबंधित आय- व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मिलन समारोह में रामगढ़ जिला के सभी प्रखंड के लोग उपस्थित हुए सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं होली के गीत गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षिका माया ठाकुर मौजूद थी उन्होंने कहा की सभी को आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाना चाहिए। जिला अध्यक्ष प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी को सुखी एवं तिलक होली खेलनी चाहिए ,ताकि हम लोग पानी का बचत कर सके । केमिकल युक्त रंग अबीर का प्रयोग ना करें जिससे शरीर में किसी भी प्रकार का नुकसान हो।
आज की बैठक मे मुख्य रूप से संरक्षक महेंद्र ठाकुर, दिलीप कुमार शर्मा, राजेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नूतन आनंद ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, मणि शंकर ठाकुर, प्रेस प्रवक्ता अशोक शर्मा ,सह सचिव अमित ठाकुर राजकिशोर ठाकुर, सुजीत ठाकुर, श्याम ठाकुर, सुरेश कुमार शर्मा कृष्णा कुमार शर्मा हर्षिता आनंद के अलावे समाज के लोग उपस्थित थे।