पेटरवार स्थित झामुमो कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

  • मंत्री योगेंद्र प्रसाद और पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल हुई

पेटरवार(बोकारो)lआज गुरुवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी के साथ झामुमो प्रधान कार्यालय,पेटरवार में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। मंत्री जी और पूर्व विधायक जी ने उपस्थित सभी लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस समारोह में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं व सम्मानित क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। मौके पर मंत्री जी ने सभी को सामाजिक समरसता और रंगों के महापर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द, भाईचारे और समरसता का प्रतीक है। यह हमें आपसी वैमनस्य को भूलकर एकता और मेलजोल का संदेश देता है। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अच्छाई के आगे टिक नहीं सकती। यह पर्व हम सभी के जीवन में आनंद, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए, ऐसी कामना है।

preload imagepreload image
08:15