- झारखंडी संस्कृति को तन मन में रंगे, देश नए रंग में रंग जायेगा:मुकुंद नायक
रामगढ़ l अपनी माय , माटी , भाषा और संस्कृति पर गर्व करते हुए उसकी रक्षा करते रहना हैlतभी देशज संस्कृति अक्षुण् रहेगी और झारखंड का सम्मान बढ़ेगा । लघु उद्योग भारती के पारिवारिक होली मिलन समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते अपने गीतों से लोगों को खूब झूमाया । पद्मश्री सम्मान के लिए नव घोषित महावीर नायक ने “खेल सखी मधुबना में “के गीत पर संस्कृति के रंग में रंग जाने की बात कही । समारोह को लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ , होली के रंग में पूरा देश रंग जाता है । उन्होंने ने कहा हम अपने पर्व त्योहारों का सम्मान करके हीं अपनी संस्कृति का नवोत्थान कर सकते हैं । लघु उद्योग भारती की रामगढ़ जिला इकाई द्वारा होटल शिवम् इन्न के सभागार में आयोजित यह समारोह , धूम धाम से नृत्य और गीत के साथ शानदार संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री महावीर नायक ने दीप प्रज्वलित कर मां भारती और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।मौके पर पद्मश्री मुकुंद नायक के टीम में शामिल कलाकारों ने ढोल नगाड़ों, बांसुरी तथा अन्य स्वदेशी वाद्य यंत्रों से नागपुरी गीतों का खूब शमां बांधा । द्वय पद्मश्री के गीत और कलाकारों के वाद्य यंत्रों पर महिला , पुरुष ,बच्चे और तरुणों ने खूब ठुमके लगायें । इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर का तिलक लगा जमकर फूल- पंखुड़ियों से होली खेली ।राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में सिल्वर मेडल विजेता वर्मा सहित उनके पिता संजय वर्मा और उनकी माँ को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।
लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा, शाखा अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव अखिलेश सिंह , सचिन अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । डॉक्टर सुनील कश्यप व उमेश राजगढ़िया ने कार्यक्रम का संयुक्त संचालन किया । समारोह में शामिल उपस्थित गणमान्य जनों में आनंद सर्राफ, विकास अग्रवाल, डा इंद्रदेव प्रसाद, डॉ अभिषेक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, संतु भाई माणिक, गोविंद मेवाड़ , डॉक्टर अशोक बेरलिया , जितेंद्र प्रसाद डब्लू, बिमल बुधिया, कमल बगड़िया, दीपक मंगलम, श्याम सुंदर परसरामपुरिया , शशि पांडे , सुनील कश्यप , जिबू जी , गया प्रसाद , श्याम किशोर महतो , नैना मेवाड़ , सिंपल बेरलिया , शीतल अग्रवाल , निकिता गोयल , सरिता अग्रवाल, पुष्पा पांडे , कुमारी प्रतिमा , देवेंद्र कुमार , चंदन शाहनी , ईशा उमंग , हर्ष आनंद , कमल नायक , निधि सिंह सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।