भुरकुंडा। बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में मजदूर के मसीहा शहीद निर्मल यादव की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस पुण्यतिथि के अवसर पर बरका सयाल क्षेत्र के विभिन्न ट्रेड यूनियन के साथ राजनीति मंच के भी गण्यमन लोग शामिल हुऐ और शहीद निर्मल यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दवार नेता संजीव बेदिया ने कहा कि निर्मल यादव क्षेत्र के अविभाक के रूप में जाने जाते थे वे मजदूरों के मसीहा थेl