- बाबा भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा कि प्रतिमा विधानसभा में स्थापित किया जाय
- विधानसभा घेराव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा मुख्य अतिथि होंगे
गिद्दी l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी डाडी प्रखंड कमेटी की जीबी बैठक राज्य परिषद के सदस्य नेमन यादव की अध्यक्षता में हुईlबैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी हजारीबाग के जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार उपस्थित थेlलोगों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा की केंद्रीय एवं राज्य सरकार जनता से किए गए वादे को निभाने में विफल रही हैlएक तरफ केंद्र की सरकार के जन विरोधी नीतियों की कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ रही हैlकिसान आत्महत्या कर रहे हैंl लोगों को जीना दूभर हो चुका हैl तो दूसरे तरफ हेमंत सोरेन की सरकार भी अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे को भूल चुकी है l 5 साल पूर्व ही उन्होंने भूमि बैंक को रद्द करने गैरमजरुआ जमीन के रसीद चालू करने, बेरोजगारों के बेरोजगारी भत्ता देने की वादा किया थाlलेकिन आज राज्य सरकार भी खान खनिज की लूट में लगी हुई हैlबड़े पैमाने पर कोई बालू एवं लोहे की तस्करी हो रही हैl सीसीएल में उपयोग किए गए जमीन को किसानों को वापस करने, लोकल सेल में मजदूर से गाड़ी लोडिंग करने आदि कई मांगों के समर्थन में 24 मार्च को राजभवन मार्च किया जाएगाlजिला सचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा झारखंड कॉरपोरेट घराने की चरागाह बनकर रह गया, किसानों की जमीन कौड़ी के भाव लूटी जा रही हैl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जंग का ऐलान कर दिया हैlहजारीबाग के बड़का गांव में सारी जमीन अदानी सहित कई कॉरपोरेट घराने को सरकार सौंप दी, लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसी भी परिस्थिति में किसने की जमीन नहीं लुटने देगी, इसीलिए विधानसभा घेराव को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा की जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करेगी भाकपा।
बैठक मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार प्रखंड सचिव रामप्रसाद सिंह, बरल महतो, कुलेश्वर भुइया, इसहाक अंसारी यासीन मीया, जगरनाथ तुरी, विजय महतो दिनेश तुरी मथुरा महतो जगदेव महतो किशन मांझी सहीत कई लोग मौजूद थे।