रामगढ़ l हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने देर रात्रि अपने सांसद प्रतिनिधियों की घोषणा की।इस कड़ी में सांसद ने रामगढ़ निवासी भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस को अपना सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) बनाया है। धनंजय कुमार पुटूस जन मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं ऐसे में इन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से लोगो में और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि हजारीबाग के सांसद श्री मनीष जायसवाल जी क्षेत्र वासियों के हर सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहते हैं, एवं आम नागरिकों के हित में दिन रात कार्य कर रहे हैं।उन्होंने अपना सांसद प्रतिनिधि बना का जो भरोसा मुझ पर जताया हैlउस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा।
साथ ही साथ सांसद महोदय के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को घर घर पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा।