भुरकुंडा। भुरकुंडा जवाहर नगर हनुमानगढी में एक किशोरी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में किशोरी को फंदे से नीचे उतार कर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जवाहर नगर हनुमानगढी निवासी विनोद साव की पुत्री मानसी कुमारी करीब 15 वर्ष स्नान करने के बाद कपडा बदलने के लिए अपने कमरे में गई। लेकिन आधा घंटा होने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली। तो परिजन जब कमरे के पास गये तो देखा कि रूम अंदर से बंद है। इसके बाद परिजनो ने दरवाजा खोलने के लिये आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद परिजनो ने आसपास के लोगो को बुलाया। जब आसपास के लोग घर पहुंचे तो किसी तरह दरवाजा खोला गया तो देखा कि घर में लगे लोहे के एंगल में गले मे दुपट्टा का फंदा लगाकर मानसी लटकी हुई है। इसके बाद लोगो ने तत्काल किशोरी को नीचे उतारा गया और सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा लाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतका के माता पिता अपने रिश्तेदार की शादी में पटना गये हुऐ थे। घर में मृतका की मामी और दो भाई था। इधर आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा थाना के एसआई अविनाश कुमार सीसीएल अस्पताल पहुंचे। जहां पंचनामा करने के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये रामगढ़ सदर भेज दिया।