हजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या की

  • झारखंड सरकार आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए:मनीष जायसवाल
  • हजारीबाग में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर

हजारीबाग l हजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के आधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दिया हैlडीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी हैl कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी हैlउन्हें अस्पताल ले जाया गया हैl जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हैl

यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास सुबह करीब 9.30 बजे की हैl घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैl जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थेl शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थेl तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दीl अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगीlउन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाlघटनास्थल हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका हैl इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थीl

एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत फैल गया हैl हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैंl अधिकारियों का वहां जाना-आना लगा रहता हैlलिहाजा अधिकारी व कर्मचारी खुद को असुरक्षित मान रहे हैंl

झारखंड सरकार अपराध पर लगाए रोक

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने इस दुखद घटना पर झारखंड संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि हजारीबाग ही नहीं पूरे प्रदेश में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ हैl हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ और हजारीबाग में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है l

अगर अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो झारखंड का औद्योगिक विकास रुक जाएगाl बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगीl सांसद मनीष जायसवाल ने आगे कहा कि एनटीपीसी के डीजीएम स्तर के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है l क्षेत्र में उद्योग और खदान कैसे चलेंगेl ऐसी घटनाओं से लोगों के दिल में दहशत का माहौल बन जाता हैl जिसका सीधा असर उद्योग धंधों पर पड़ेगाl

preload imagepreload image
08:26