श्रीवास्तव गिरोह का सरगना अमन श्रीवास्तव को दो दिनो के पुलिस रिमांड के बाद होटवार जेल भेजा गया

रामगढ l प्रदेश का रामगढ़ जिला सांगठनिक आपराधिक गिरोह से परेशान हैl जिले में कई ऐसे गिरोह चलते हैंl उनमें एक श्रीवास्तव गिरोह काफी मायने रखता हैl श्रीवास्तव गिरोह का मुखिया अमन श्रीवास्तव पुलिस के गिरफ्त में हैl माननीय न्यायालय के आदेशानुसार श्रीवास्तव गिरोह का सरगना अमन श्रीवास्तव को पतरातू थाना काण्ड सं- 292/24, दिनांक 10.12.2024 धारा- 109/111 (2) (बी) / 308 (4)/324/361 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट में दिनांक- 05.03.2025 को दो दिनो के पुलिस रिमांड पर पतरातु थाना लाया गया था।पतरातू थाना में अमन श्रीवास्तव के साथ रामगढ़ पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें उसके संगठन / वर्तमान गतिविधि / पूराने लंबित कांडो के सहयोगी एवं रंगदारी के रूप में लिये जाने वाले पैसो के संबंध में रामगढ़ पुलिस द्वारा उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ किया गया है, जिसमें अमन श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस के समक्ष अपने संगठन एवं सहयोगी के बारे में कई जानकारी दिया गया है।दिनांक 10.12.2024 को समय करीब 15:20 बजे पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन ओभरब्रीज में लगा पोकलेन मशीन पर फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए इनके गिरोह के सदस्य 1. साहिल सिंह, उम्र 23 वर्ष, पिता-सुजान सिंह, पता-डेलाटोली, कोकर, थाना-सदर, जिला-राँची तथा 2. राहुल वर्मा, उम्र-करीब 28 वर्ष, पिता-गोपाल राम, पता-नयू नगरा टोली, थाना-लालपुर, जिला- राँची के द्वारा घटना कारित करने की बात बताया है।
माननीय न्यायालय के द्वारा दिया गया दो दिनो का रिमांड अवधि पूर्ण होने के पश्चात शुक्रवार को अमन श्रीवास्तव को मेडिकल जाँच कराकर माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया। तत्पश्चात माननीय न्यायालय के द्वारा अमन श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

preload imagepreload image
08:26