गिद्दी(हजारीबाग)lगिद्दी ए परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर गुप्त सूचना पर सीबीआई की टीम ने रेड मारी, सूत्रों के अनुसार कई मामले पर सीबीआई को सूचना मिली थी कि पैसे का लेन-देन कोयलें के माफियाओं द्वारा की जा रही है जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा था और आम जनता त्रस्त हैं। वहीं गिद्दी क्षेत्र में बेटे की नौकरी को लेकर दर दर भटक रही महिला को भी सीबीआई के टीम ने अधिकार दिलाने का काम किया है, साथ ही केंद्र सरकार के अधिन सीसीएल परियोजना कार्यालय और बैंक ऑफ इंडिया में सीबीआई की टीम ने इसतीहार चिपकाया गया,
जिसमें लिखा केंद्र सरकार के कार्यालयो रेल्वे, पोस्ट ऑफिस, जीएसटी, आयकर विभाग इत्यादि तथा उपक्रमो जैसे बैंक, जीवन बीमा कंपनी इत्यादि के कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत मांगे जाने तथा उनके द्वारा किए भ्रष्टाचार की शिकायत सीबीआई, रांची को करेंl