विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दरी में वार्षिक खेल कूद महोत्सव सम्पन्न

पलामू l स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दरी में आज ही के दिन 19 फरवरी 2024 को विद्यालय का उद्घाटन किया गया थाlजिसके उपलक्ष में विद्यालय प्रबन्धन ने वार्षिक खेल महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया थाlजिसमें आज विद्यालय परिसर में 100 मीटर, 200 मीटर, कुर्सी रेस, बैलेंसिंग, स्पून रेस एवं कब्बडी खेल का आयोजन किया गया। जिसमे कब्बडी प्रतियोगिता में टैगोर हाउस 3- 0 से विजयी हुआ वही पर बैलेंसिंग में माँ शारदा हाउस विजयी हुआ, 100 मीटर पुरुष में आकाश, प्रथम, शौर्य द्वितीय, सत्या तृतीय हुआ, 200 मीटर में मनीष प्रथम, विकास द्वितीय एवं प्रिंस तृतीय हुआ, वही बालिका 100 मीटर में प अर्चना प्रथम, करिश्मा द्वितीय, श्रेया तृतीय हुए। चेयर रेस में अंश राज प्रथम, खुशी द्वितीय, एवं सुजीत तृतीय हुए। छात्रों के लिए नास्ता, ग्लूकोज पानी एवं मेडिकल किट का पूर्ण व्यवस्था विद्यालय की ओर से किया गया था
छात्रों में अतिउत्साह देखने को मिला। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन ने सबो का मन मोह लिया। बेहतर प्रशिक्षण एवं देख रेख करने से छात्रों का खेल कूद में भी आगे आने का मौका हो सकता है।
आज इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी निदेशक कमलेश सिंह, प्रधानाचार्य शुभम ठाकुर, शिक्षिका श्रेया, ज्योति, रंजू , बबिता एव कर्मी जोगेन्द्र इत्यादि मौजूद रहे।

preload imagepreload image
08:15