रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के दुलमी प्रखंड के सिकनी में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का समापन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी तथा विशिष्ट अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश
महताब राही तनवीर अंसारी
की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्वयं बल्लेबाजी करते हुए मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला होन्हे बनाम सिकनी के बीच खेला गयाlजिसमें होन्हे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 81 रन बनाए। जवाब में सिकनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया।विजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल विधायक द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक ममता देवी जी ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम है, और इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।मौके कांग्रेस मोजाहिद दानिश रजा अशरफ अली शमशाद आलम पिन्टू कमरान ईन्जी अरशद शमसुल ईनतेखाब साकीर महफुज बोल्ट सोएब अल्ताफ मिस्टर उतम महतो युगल किशोर महतो रामप्रसाद महतो कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी, ग्रामीण व उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया गया।