ट्रकों पर बड़ी मात्रा में अवैध कोयले भेजे जा रहे मंडी
- क्षेत्र के कोयला चोर और तस्कर हो गए हैं सक्रिय
- वेस्ट बोकारो,मांडू,कुज्जू ओपी क्षेत्र से हो रहा कोयले का अवैध कारोबार
मांडू(रामगढ़)l देश के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साधु संतों का महाकुंभ लगा हैl जहां धर्म कर्म का काम चल रहा है l दूसरी और झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले के मांडू सर्किल क्षेत्र में कोयला चोरों का महाजूटान हो गया हैl रामगढ़,हजारीबाग,धनबाद और रांची जिले के कई कोयला चोर और तस्कर इस क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैंl खासकर रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओ पी क्षेत्र कोयला तस्करों का अड्डा बन गया हैl क्षेत्र के कई नामजद कोयला तस्कर और चोर लगातार सक्रिय दिख रहे हैंl वही मीडिया और सोशल मीडिया की माने तो वेस्ट बोकारो क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा हैl
हालांकि कोयले के अवैध खनन और कारोबार को रोकने के लिए रामगढ़ जिला के उपायुक्त लगातार प्रयासरत हैं l लेकिन उनके प्रयास को कोयला के अवैध कारोबारी हवा में उड़ा दे रहे हैंl क्षेत्र में धडल्ले से कोयला का अवैध कारोबार चल रहा हैl क्षेत्र में चल रहे कोयला के अवैध कारोबार के बारे में जोरदार चर्चा हो रही हैl लेकिन कोयला तस्करों के राजधानी रांची में बैठे आका पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा हैl जिसके कारण कोयला का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है l रामगढ़ जिले के मांडू सर्कल के कई नामजद कोयला तस्कर इन दोनों अवैध कारोबार से जुड़े हैंl जिनके नाम की जोरदार चर्चा चल रही हैl चर्चा है कि मांडू सर्कल के कुज्जू ओपी क्षेत्र से रोजाना दर्जनों ट्रक कोयला डेहरी और बनारस की मंडियों में भेजे जा रहे हैंl इस प्रकार सबसे अधिक कोयले का अवैध कारोबार वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से चलने की बात कही जा रही हैl मांडू थाना क्षेत्र से भी कोयले का अवैध कारोबार चल रहा हैl क्षेत्र में चर्चा है कि कुज्जू,मांडू और वेस्ट बोकारो क्षेत्र से रोजाना लगभग 40 ट्रक अवैध कोयला बाहर के मंदिरों में भेजी जा रही हैl वहीं क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में भी बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है l