माता वैष्णों देवी मंदिर का 34वां वार्षिकोत्सव भंडारा के साथ संपन्न

रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में माता की प्रतिमा की स्थापना का 34वां वार्षिकोत्सव शनिवार को माता के भंडारा के साथ संपन्न हुआ। माता का वार्षिकोत्सव बीते 3 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। छह दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान रवि खोसला व उनकी पत्नी रीतु खोसला थी। सभी धार्मिक अनुष्ठान पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा व उनके सहयोगी पंडित लीलाधर शर्मा, किशोर शर्मा, मुरारी मोहन शर्मा, राजेश पांडेय, उपेंद्र पांडेय, सत्येंद्र द्विवेदी, अंकित पाठक ने करवाया। शनिवार को हवन, कंजक पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान के बाद माता का अटूट भंडारा किया गया। जिसमें पूरे रामगढ़ जिले के लगभग 15 हजार लोगों ने माता के भंडारे का प्रसाद बैठकर ग्रहण किया। इससे पूर्व शुक्रवार की रात माता वैष्णों देवी मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में माता की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं व मंदिर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए 2 क्विंटल दूध से मुख्य यजमान रवि खोसला व उनकी पत्नी रीतु खोसला ने माता की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कराया। इसके बाद माता का श्रृंगार किया गया। माता के दुग्धाभिषेक को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में देर रात तक मौजूद थे। भंडारा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट व पंजाबी हिन्दू बिरादरी के अध्यक्ष सूरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह आदि सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।

preload imagepreload image
18:39