पतरातू(रामगढ़)। पतरातू प्रखंड मुख्यालय में स्वयंसेवी संस्था अग्रगति की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। पतरातु प्रखंड के प्रखंड सभागार में नीति आयोग के तहत आकांक्षित प्रखंड के परियोजना कार्यशाला शुभारंभ का आयोजन किया गया। परियोजना कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा लड़कियों को सशक्त बनाने, शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, बाल विवाह और बाल तस्करी की निगरानी और रोकथाम, कमजोर और स्कूल न जाने वाले बच्चों को कौशल विकास के अवसरों से जोड़ने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाना हैlजबकि जोखिम वाले व्यक्तियों और परिवारों को मौजूदा सरकारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत एसी कुमारी गीतांजलि, संतोष कुमार भगत, डीपीओ अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई एवं अग्रगति संस्था द्वारा किए जा रहे बाल संरक्षण मुद्दों पर तथा नीति आयोग के सभी संकेतकों के बारे में अग्रगति के परियोजना प्रभारी किरण शंकर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा किया गया। बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के इको सिस्टम को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भारत सरकार के नीति आयोग और एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन (एवीए) ने देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा,सुरक्षा और सशक्तीकरण तथा रामगढ़ जिला के पतरातु प्रखंड के अंतर्गत 96 गांवों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने के लिए हाथ मिलाया है। अग्रगति के परियोजना प्रभारी किरण शंकर दत्त ने कहा कि इस कदम से उनकी कोशिशों को एक नई उर्जा और गति मिली है और वे रामगढ़ जिला को बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण जैसे बच्चों के खिलाफ सभी तरह के अपराधों से मुक्त कराने के प्रयासों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। एसी कुमारी गीतांजलि रामगढ़ ने कहा कि मैं इस अहम कदम पर पतरातु प्रखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अग्रगति के साथ हमेशा तत्पर रहूंगी। वहीं डीपीओ संतोष कुमार भगत रामगढ़ ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस कुरीति को खत्म करने के लिए अग्रगति के साथ मिलकर आगे आना चाहिए जिससे हमारा समाज, गांव और प्रखंड सुरक्षित, शिक्षित एवं सशक्तिकरण हो सके। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार चौरसिया (अंचल अधिकारी, पतरातु), अनुपमा मिंज (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रामगढ़), कौशल्या देवी (प्रमुख, पतरातु), डॉ० वीरेंद्र कुमार सिंह (स्टेट मलेरिया प्रीवेंशन अधिकारी), सनी कुमार (नीति आयोग, एबीएफ) सहित पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रीमती अनीता जैन, रानी देवी, प्रभात कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, सुपरवाइजर सुल्ताना प्रवीण, सरिता कुमारी, सुनीता कुमारी राणा, कुमारी अंशु, परमानंद राजीव तथा अग्रगति संस्था के जिला समन्वयक मो बेलाल अंसारी, मो कासिफ इकबाल, गौतम कुमार शर्मा, सामूहिक सामाजिक कार्यकर्ता अनीता देवी, इशरत जहां, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षिका पम्मी कुमारी, नीति आयोग के नए सदस्य सहित अन्य कई सेविकाएं, सहिया एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।