भुरकुंडा। सी सी एल प्रबंधन भुरकुंडा कोलियरी के आग्रह पर आज प्रबंधन और विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति के बीच द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई।बैठक परियोजना पदाधिकारी के कक्ष में आहूत किया गया था।बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी,कमर फहीम कार्मिक प्रबंधक, अविनाश चंद्रा प्रबंधक,अंकुर कुमार प्रोजेक्ट इंजीनियर, ई & एम,बालमुकुंद सिविल इंजीनियर, रोमित नोडल अधिकारी, सी एस आर, और समिति के ओर से गिरधारी गोप,रामदास बेड़ियां,जयदेव सिंह,मनोज मांझी,प्रेम कुमार साहू,बलराम पांडे,संतोष यादव, गणेश बेड़ियां,राजन तूरी,इंद्रदेव मुंडा, ताराचंद्र करमाली,दिनेश बेदिया, नरेश बेदिया,धनेश्वर मुंडा,गोबिंद बड़ाइक,आश्रम बेदिया, टिंकू प्रजापति,संजय यादव, सुरेंद्र तूरी, भूपेंद्र साहू,शमी मुंडा,आदि थे। घंटों लम्बी वार्ता के बाद लंबी प्रबंधन ने बारह सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु साकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दी। प्रबंधन समिति द्वारा आहूत 11 फरवरी 2025 को स्थगित करने का आग्रह किया जिसे समिति स्वीकार कर ली। वहीं कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रबंधन पुनः एक सप्ताह के अंदर द्विपक्षीय बैठक आहूत करेगी जिसमें महाप्रबंधक बरका _सयाल क्षेत्र निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे इन सभी बातों की लिखित वचन परियोजना पदाधिकारी की ओर से दी गई है। समिति ने बैठक में स्पष्ट प्रबंधन से कहा है कि अगर इस बार समस्या के समाधान हेतु कारगर और सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो आर पार की लड़ाई होगी ,उग्र आंदोलन होगा ।प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दिया जाएगा।