रामगढ़ l नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर मैं पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज सुबह से ही पांचो यजमान ओम प्रकाश अग्रवाल, राधे श्याम मोदी, विष्णु पोद्दार, ऋषभ पटवारी, संजय अग्रवाल मथुरा वाले, के अलावा दैनिक जजमान में मुकेश बौंदिया विवेक अग्रवाल राजेश पटवारी पूर्ण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल राजेश बंसल द्वारा, दैनिक जजमान के अंतर्गतपूजन का कार्यक्रम बनारस से आए विद्वान पंडित लोकेंद्र जी मिश्रा की टीम के द्वारा आरंभ कर दिया गया। श्री श्याम प्रभु के विग्रह को विश्राम देते हुए वस्त्र ओड़ा दिया गया। आगे घनत्व को की भारी भीड़ बाबा की दर्शन का इंतजार करते हुए इंदिरा अग्रवाल महेश सैंडी विष्णु शर्मा एवं कमल बागड़िया के द्वारा भजनों में आनंद विभोर हो रही थी। बाबा के पट दर्शन हेतु खुलने के इंतजार में लोग अति उत्साह में बैठे हुए थे। बार-बार आग्रह के बावजूद भी भीड़ अत्यधिक बढ़ती जा रही थी। बाबा के मैज नाइन फ्लोर में भी लोग दर्शन के लिए इंतजार में जाकर खड़े हो गए। पश्चात पांचवी जजमानों के द्वारा मंदिर के ऊपरी भाग में हवन का कार्यक्रम शुरू हुआ। सूरजगढ़ से आए हुए हजारीमल जी इंदौरिया के द्वारा विशाल निशान लाया गया था जिसे मंदिर के ऊपरी गुंबद में स्थापित किया गया। 367 साल से सूरजगढ़ का यह परिवार अपने सभी सदस्यों सहित पैदलयात्रा करते हुए खाटू में प्रवेश करते हैं सहित पहला निशाना बाबा के मंदिर में चढ़ाते हैं, उसके बाद दूसरे निशानों को चढ़ाया जाता है। मंदिर की ऊपरी ताले में हवन का कार्यक्रम शुरू हुआ पांचो चश्माओं ने हवन किया एवं बारी-बारी से अन्य सभी उपस्थित पारिवारिक सदस्यों ने श्याम भक्तों ने भी हवन में हिस्सा लिया। ठीक एक शव बजे के आसपास मंदिर की घंटियां बजने लगी बाबा के जय कारे होने लगे और बाबा का पट खुल गया। कई भक्त आंखों से अश्रु प्रभाव में डूबते नजर आए। श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरी अरदास लाया हूं, दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से, ऐसी भजनों में भाव विभोर हो रहे थे। वर्षों से मांगी हुई मन्नत आज आंखों के सामने पूरी हो गई। फुटबॉल ग्राउंड में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
रामगढ़ से बाहर अलग राज्यों से भी अनेक श्याम भक्त बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं। सभी को चुनरी और पटृ। ओढा कर सम्मानित किया जा रहा था। रांची श्री श्याम मंडल से , चंद्र प्रकाश बगल विनोद शर्मा जी धीरज पंकज, अरुण धानुका जी शिवलाल शर्मा, चास से दिलीप कुमार अग्रवाल, हर्ष बगड़िया, बादल अग्रवाल हजारीबाग समिति से बादल अग्रवाल विनीत गोयल मनोज अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, त्रिलोक गोयल सदल बल यहां आएl रांची से सुनील मोदी अपने परिवार के साथ, जमशेदपुर से आने में शाहपुरिया एवं वर्तिका छपलिया, पुरी से एकता पटवारी, रांची से विनोद झुनझुनवाला सपत्नीक , बोकारो से जगदीश केजरीवाल, रांची से वीरेंद्र बंसल रिंकल अग्रवाल, कोलकाता से अमन अग्रवाल मंजू अग्रवाल आंचल मित्तल, एवं सैकड़ो भक्त अन्य राज्यों से आकर बाबा के दर्शन में सर झुका कर आशीर्वाद प्राप्तकिया। स्वागत में दिनेश पोद्दार,अंकित पोद्दार शिवकुमार अग्रवाल नरेश अग्रवाल अशोक अग्रवाल रमेश अग्रवाल एवं मंदिर समिति के स्वर कुमार अग्रवाल सचिव अनिल गोयल कोषाध्यक्ष संजय चौधरी सहसचिव अभिषेक विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश पठारवा, शाहिद अनेक सैकड़ों भक्त उपस्थिति थे। इसके अलावा आज रात्रि का कार्यक्रम स्थानीय फुटबॉल मैदान में बहुत विशाल भंडारे के साथ शुरू हुआ 10 पक्ष शाम 6:00 बजे से बाहर से आए हुए कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन आरंभ हुआl इसके आज के जजमान अनिल गोयल जो संस्था के सचिव सपत्नीक भगवान गणेश का पूजन कियाlइसके बाद भजन गायक कमल बगड़िया ने श्याम 84 पाठ कर गणेश वंदना कर पांचो देवों का संक्षिप्त वंदन किया और पंडाल जयकारों के साथ गूंज उठा इसके बाद मंच पर जिसका इंतजार कर रहे थेl कोलकाता के मशहूर गायक कलाकार सौरभ शर्मा जी खलीलाबाद से हरविंदर सिंह रोमी जी लखनऊ से लखनऊ से गुड़िया विवाह मिश्रा इन्होंने अपने भजनों से सबको झूमने को मजबूर कर दिया। कोलकाता के मशहूर कन्हैया म्यूजिक कल ग्रुप में अपने वाद्य यंत्रों से रात्रि की शमा को बदल दिया। मैं घर की हर ईद पर शाम नाम लिखवाऊंगा,मतलब कि इस दुनिया से मुझको तो नफरत हैlश्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, गलती तेरी हैl सरकार फागण दिखा दिया एकबार, मिट्ठू छोड़ दे सांवरिया लाडो महंगा हो गया रे जैसे धमाल से गायको ने शमा़ को बदल दिया। मंच संचालन कमल बगड़िया ने किया एवं सभी लोगों को पत्रकारों को मीडिया की टीम को हृदय से धन्यवाद दियाl