रामगढ़ जिला कांग्रेस के नेताओं ने एक दिवसीय धरना दिया

रामगढ़lआज 7 फरवरी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के तत्वाधान में अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्याय पूर्ण निर्वासन के खिलाफ में एक दिवसीय धरना दिया गयाl इसके अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया। धरना में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि निर्वासित व्यक्तियों को मानवीय हिरासत की स्थिति,यात्रा के दौरान हथकड़ी लगाए जाने और वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
इस तरह का व्यवहार उनके गरिमा का घोर उल्लंघन है और हमारे देश की छवि को धूमिल करता है। हमारे नागरिकों के लिए खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्रवाइयों को उचित ठहरा वैश्विक मंच पर हमारे नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही हैं। मौक़े पर मुकेश यादव, संजय साव,रूपेंद्र महतो, दिगंबर गुप्ता, विनोद नायक, अनिल नायक, राजन करमाली, अजमल हुसैन,उपेंद्र वर्मा, मोहम्मद सलीम इत्यादि मौजूद थे।

preload imagepreload image
18:56