रांचीlआज शुक्रवार को मंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित उत्पाद भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मंत्री जी ने नेपाल हाउस में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समयावधि में कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याकरी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचेl यह सुनिश्चित करने और पेयजल से जुड़ी हर समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने का भी निर्देश दिया।